Poshan Tracker Dashbord
पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में आपको अनेक सुविधाएं मिलेगी ।पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड में जाने के लिए सबसे पहले आपको पोषण ट्रैकर की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
हर महीने की गतिविधि ट्रैक कर सकते हैं
पोषण ट्रैकर की एप्लीकेशन के अंतर्गत डैशबोर्ड होता है जहां आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देख सकते हैं बच्चों की गतिविधि
जैसे कि होंम विजेट्स विजिट पूरा है या अधूरा है, ग्रोथ मॉनिटरिंग- ऊंचाई वगैरा सही है या नहीं है और SAM की लिस्ट देख सकते हैं।
डैशबोर्ड से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीधा लिस्ट को खोल सकते हैं और उसमें अपडेट कर सकते हैं।
Beneficiary module
यह मोड्यूल ऊन श्रेणियां के लाभार्थियों को कवर करता है जो की आंगनवाड़ी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं इस मॉड्यूल के अंतर्गत गर्भवती महिलाएं स्तनपान करने वाली माताएं और 0 से 6 वर्ष के बच्चे और किशोरावस्था की लड़कियां को शामिल किया जाता है आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला भारतीयों को जोड़ सकती हैं और पोषण और विकास की स्थिति को भी अपडेट कर सकती हैं पात्र लाभार्थियों के टीकाकरण की जानकारी को भी अपडेट कर सकती हैं ।
गर्भवती महिला का रजिस्ट्रेशन
नया लाभार्थियों का पंजीकरण करें
इसी प्रकार स्तनपान करने वाली माताएं 0 से 6 उम्र के बच्चे और किशोरावस्था के लड़कियां पंजीकरण कर सकते हैं ।
गर्भवती महिलाएं स्तनपान करने वाले माताएं RCH प्रोफाइल
आरसीएच पोर्टल महिलाओं के रिप्रोडक्टिव लाइफ साइकिल के आधारित पर शीघ्रपत्ता लगाने के लिए डिजाइन किया गया है । ABHA पोषण ट्रैक्टर और RCH के बीच मुख्य भूमिका निभाता है RCH की प्रोफाइल देखने के लिए आपके पास ABHA आईडी या ABHA एड्रेस होना जरूरी है .