Poshan Tracker Update – बच्चों में कमजोरी, कम वजन और बौनेपन तथा बीमारियों की गतिविधियों को पहचाना और उनको सही मात्रा में भोजन अथवा मील की प्राप्ति करवाने के लिए पोषण ट्रैकर नाम का एक एप्लीकेशन बनाया गया है।
Poshan Tracker Update

पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन को भारत की सरकार द्वारा 1 मार्च 2021 को लांच किया गया है इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि लाभान्वित महिलाओं को सही से जानकारी मिले और आसानी से पोषण को समझ सके।
पोषण ट्रैकर ऐप में बच्चों की आहार से जुड़ी हुई सभी सूचनाओं मौजूद है इससे आप बच्चों की आहार के अनुसार पोषण को खोज सकते हैं और उसके बारे में देख सकते हैं । इस ऐप के अंदर डाटा के अनुसार बच्चों को पालने के लिए सुझाव दिए जाते हैं और बच्चों के अंदर कमि को पूरा किया जाता है डाटा के अनुसार । और विटामिन आदि का ध्यान रखा जाता है। पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन के द्वारा आप बच्चे की देखभाल आसानी से कर सकते हैं। अपडेट करे (Poshan Tracker Update)
पोषण ट्रैकर अपडेट
यदि आपको पोषण ट्रैकर ऐप को अपडेट करना है तो दिए गए बिंदुओं को ध्यान से पढ़ें।
- सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाकर वहां सर्च बार में सर्च करना है पोषण ट्रैकर एप ।
- सर्च करने के बाद आपके सामने यदि आपका ऐप डाउनलोड होगा तो वहां पर आपको अपडेट का बटन दिखेगा वहां पर क्लिक करके आपको पोषण ट्रैकर ऐप को अपडेट कर देना है।
- पोषण ट्रैकर एप्प अपडेट होने के बाद आपके सामने पोषण ट्रैकर का न्यू वर्शन आ जायेगा।
Read Also
पोषण ट्रैकर लॉग इन admin
पोषण ट्रैकर एप्प के अंदर आपको डिपार्टमेंट लॉग इन का सेक्शन देखने को मिलेगा, जिस से की डिपार्टमेंट के मेम्बर उसमे लॉग इन कर सकते है, डिपार्टमेंट यूजर लॉग इन करने के लिए आप निचे दिए गये बिन्दुओ को ध्यान से पढ़े.

- पोषण ट्रैकर एडमिन लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको पोषण ट्रैकर एडमिन की लिंक पर क्लिक करना होगा admin.poshantracker.in
- लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको अपनी ईमेल ID, पासवर्ड और केप्चा दर्ज करना है.
- उसके बाद आपके सामने एडमिन का डेशबोर्ड खुलकर आ जाएगा.
एकबार एडमिन लॉग इन करने के बाद डिपार्टमेंट के सद्श्य इसको आशानी से उपयोग में ले सकते है.
Poshan Tracker-पोषण ट्रैकर क्या है
बच्चों में कमजोरी, कम वजन और बौनेपन तथा बीमारियों की गतिविधियों को पहचाना और उनको सही मात्रा में भोजन अथवा मील की प्राप्ति करवाने के लिए पोषण ट्रैकर नाम का एक एप्लीकेशन बनाया गया है। भारत में नवजीवन बच्चों को पर्याप्त पोषण विटामिन और अन्य पदार्थ सही मात्रा में नहीं मिलने पर उन्हें कुपोषण जैसी बीमारियां लग जाती हैं, इसलिए पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन द्वारा इसको डाटा के अनुसार पहचाना जा सकता है । और सही मात्रा में पोषण की कमी को पूरा किया जा सकता है।
पोषण ट्रैकर एप्लीकेशन आगनवाड़ी कर्यकर्तो के लिए सरकार द्वारा बनाई गई एक एप्लीकेशन है, जिस से बचो को पोषण/आहार को ट्रैक किया जाने में आशानी हो.